गाजीपुर (Ghazipur) के तीन छात्रों ने IIT-JEE ADVANCE 2022 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। IIT-JEE ADVANCE 2022 में सफल हुए तीनों छात्र एक ही विद्यालय के पूर्व छात्र हैं। इसकी शुरुआती शिक्षा सनशाइन पब्लिक स्कूल (Sunshine Public School), कसेरा पोखरा, जमानियां (Zamania) में हुई थी। इलाके के लोग तीनों छात्रों को बधाई दे रहे हैं।
सनशाइन पब्लिक स्कूल के छात्र रहे सुमित कुमार पुत्र अनिल कुमार ने IIT-JEE ADVANCE की परीक्षा में आलइण्डिया में 1038वीं रैंक प्राप्त किया है। सत्र 2019-20 में विद्यालय से इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। छात्र निशांत वर्मा पुत्र शशिकान्त वर्मा ने 1679वीं आलइण्डिया रैंकिंग हासिल की है। सत्र 2020-2021 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। छात्र विकास कुमार मौर्य पुत्र शिव कुमार सिंह ने 2412वीं आलइण्डिया रैकिंग प्राप्त की है। सत्र 2020-2021 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास की थी।
शिक्षकों ने दी बधाई
विद्यालय के दो छात्र एससी और एक छात्र ओबीसी कटेगरी में IIT-JEE ADVANCE में सफलता प्राप्त की है। इस सफलता से पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय के संस्थापक चैयरमैन सर्वानन्द सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, एचओडी प्राइमरी विंग पूजा सिंह और विद्यालय के शिक्षकों ने बधाई संदेश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।