सेवराई में दिलदारनगर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर क्षेत्र में हो रही हेरोइन के कारोबार में लिप्त 3 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 845 ग्राम हीरोइन बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 80 लाख 45 हजार बताई जा रही है। एक आरोपी के पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।
एसपी गाजीपुर रोहन पी बोत्रे के निर्देशन में एसएचओ दिलदारनगर अशेषनाथ सिंह अन्य पुलिस कर्मियों और स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के साथ क्षेत्र मे शांति व्यवस्था और अपराधियों के धर पकड़ के लिए भ्रमणशील थे। तभी मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुसी के पास से घेराबंदी करते हुए पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
तीनों संदिग्धों के पास से हेरोइन बरामद
पुलिस ने जब संदिग्ध युवक मंगला सिंह कुशवाहा के पास से तलाशी ली तो मंगला सिंह कुशवाहा के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर, 1 कारतूस और 367 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसी क्रम में अन्य दो महिलाओं की तलाशी ली गई तो मनकेसरी देवी के कब्जे से 333 ग्राम हेरोइन व रीता देवी के कब्जे से 115 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 80 लाख 45 हजार रुपये बताई जा रही है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने तस्करी में लिप्त पति, पत्नी सहित एक अन्य महिला के खिलाफ दिलदारनगर थाना में मुकदमा अपराध संख्या 139/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं मुकदमा अपराध संख्या 140/22 धारा 8/21 मंगला सिंह कुशवाहा, एनडीपीएस एक्ट अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 141/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट अभियुक्ता मनकेशरी देवी पत्नी मंगला सिंह कुशवाहा उम्र करीब 45 वर्ष, और मुकदमा अपराध संख्या 142/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट अभियुक्ता रीता देवी पत्नी सिपाही कुशवाहा उम्र करीब 35 वर्ष के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।