गाजीपुर के रामवृक्ष का पुरा के समीप ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे पर शनिवार को सड़क हादसे में तीन घायल व एक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों के इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस से भेजा।
थाना क्षेत्र रेवतीपुर की ओर से ठेला पर पशुओं का चारा लेकर घर जा रहे थे, उसी दौरान भदौरा की ओर से तेज रफ्तार बाइक ठेला में टक्कर मार दी। जिसमें विनोद राम (50 वर्ष) पत्नी सीमा देवी (45 वर्ष) रेवतीपुर बहोरिकराय पट्टी सहित बाइक चालक श्यामविहारी (35 वर्ष) और बीरू (31 वर्ष) घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने सीमा देवी को मृतक घोषित कर दिया। वहीं तीनों के भी हालत गंभीर बना हुआ है। मौत के सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की भीड़ रही।