यूपी के एक स्कूल में शिक्षक ने एक मासूम को इतना पीटा की उसका हाथ टूट गया। इस बात की शिकायत करने आए पिता को भी शिक्षक ने खूब जमकर खरी खोटी सुनाई। ये मामला फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गांव का है।
स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और इस मंदिर का भगवान शिक्षक होते हैं। लेकिन ये शिक्षक कभी-कभी मासूम बच्चों के जान के दुश्मन बन जाते हैं। फतेहपुर के गाजीपुर क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र ने अपने बच्चे शिवम का एडमिशन गांव के ही प्राथमिक स्कूल में करवाया। हाल ही पांचवी क्लास में पढ़ने वाले शिवम की किसी बात पर क्लास टीचर इतना गुस्सा हो गए कि उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे शिवम का हाथ फ्रैक्चर हो गया।
शिवम का हाथ टूटने के बाद भी शिक्षक को अपनी हरकतों पर शर्मिंदा नहीं हुआ और इलाज भी करवाने का भी नहीं सोचा। जब शिवम रोता हुआ घर पहुंचा तो पिता जितेंद्र ने इसकी शिकायत हेडमास्टर से करनी चाही, लेकिन टीचर ने शिवम के पिता को देखते ही भड़क गया और डांटने लगा।
इसके बाद जितेंद्र बेटे को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रं पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। डॉक्टरों के मुताबिक शिवम की कलाई की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। वहीं इस मामले को बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।