सैदपुर क्षेत्र (Saidpur Area) के खानपुर थाना अंतर्गत सौना गांव स्थित 33/11 विद्युत उप केंद्र पर शुक्रवार की शाम उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। 24 घंटे में भी फाल्ट को ठीक नहीं जाने से विद्युत कटौती झेल रहे, नाराज उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन पर कब्जा जमा लिया। इसके बाद उपभोक्ताओं ने उप केंद से सभी पांच फीडरों की विद्युत सप्लाई (Power Supply) बंद करा दिया।
ग्रामीणों के तेवर देख विभाग ने तुरंत ठीक कराया फाल्ट
इसके बाद विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के हस्तक्षेप से तत्काल मढ़ियां फीडर के टूटे हुए तार को दुरुस्त कराया गया। तब जाकर ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं का गुस्सा शांत हो सका। इसके बाद मढ़ियां सहित करमपुर, सौना, सिंगारपुर व कृषि फीडर से विद्युत सप्लाई पुनः बहाल हो सकी। इस दौरान 1 घंटे से ज्यादा समय तक सभी फीडरों की विद्युत सप्लाई बंद रही।
लापरवाह कर्मचारी फाल्ट पर नहीं दे रहे ध्यान
नाराज उपभोक्ताओं ने बताया कि बीते गुरुवार को हल्की बरसात के साथ तेज हवा चलने से क्षेत्र के मढ़ियां विद्युत फीडर का 440 वोल्ट का विद्युत तार टूट गया था। हम ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर फोन कर इसकी सूचना दिया। जिसके बाद हमारे फीडर की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। लेकिन उसे शुक्रवार की शाम तक ठीक नहीं किया गया। विभाग की इस लापरवाही से हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ रही थी। कई बार केंद्र के विद्युत कर्मियों से इसे ठीक करने की मांग की गई, लेकिन वह इस पर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे थे।
अधिशासी अभियंता ने कहा होगी कार्रवाई
विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में है। इससे ज्यादा देर तक विद्युत सप्लाई बाधित नहीं रही। फिर भी केंद्र पर ऐसी हरकत करने वाले उपभोक्ताओं को चिन्हित किया जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।