सैदपुर थाना (Saidpur Thana) क्षेत्र अंतर्गत चकेरी गांव के पास सैदपुर चोचकपुर मार्ग (Chochakpur Road) पर बुधवार की दोपहर को अज्ञात कारणों से बाइक लेकर गिरा एक युवक, सर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गया। घटना के बाद युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर पुलिस ने घटना के हर एंगल की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के चकेरी गांव निवासी सूर्यभान यादव उर्फ मोनू (23) पुत्र रामजी यादव बुधवार की दोपहर लगभग 11 बजे घर से बाइक लेकर सैदपुर के लिए निकला था। इसके कुछ देर बाद ही ग्रामीणों को मोनू, गांव के पास सैदपुर चोचकपुर मार्ग पर सर में गंभीर चोट के साथ बाइक सहित गिरा पड़ा मिला। इसके बाद तत्काल उसे गंभीर हालत में सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर मोनू को मृत घोषित कर दिया है।
कुछ मार्ग दुर्घटना, तो कुछ लोग हत्या की जता रहे हैं आशंका
मोनू की मौत की खबर सुनते ही चिकित्सालय परिसर में मौजूद उसके भाई और पिता की आंखों से आंसू छलक उठे। मौके पर मौजूद ग्रामीण लगातार शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाते रहे। लेकिन दुखी परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीण मार्ग के सुनसान क्षेत्र में इस तरह से हुई मोनू की मौत को लेकर, तरह-तरह की चर्चा करते रहे। कुछ लोग इसे मार्ग दुर्घटना, तो कुछ लोग इसे अदावत में हत्या की आशंका जताते रहे।
थानाध्यक्ष ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
मोनू अपने चार भाइयों सोनू, चंद्रभान और मोनू में दूसरे नंबर पर था। वह पॉलिटेक्निक की तैयारी कर जॉब के लिए प्रयासरत था। मोनू की मौत की खबर से उसके पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। परिवार की कुछ लोग भी मोनू की इस तरह से हुई मौत को दुर्घटना नहीं मान रहे हैं।
सैदपुर थानाध्यक्ष विमलेश मौर्य ने बताया, ''घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान प्रथम दृष्टया यह मार्ग दुर्घटना प्रतीत हो रही है। परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। ''