जमानियां में हेरोइन तस्करी में नौ माह से फरार चल रहा रईस उर्फ लईक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर पर 25 हजार रुपए का इनाम था। आरोपी लईक हेरोइन तस्कर गैंग का मुख्य सरगना बताया जा रहा है।
नौ महीने से फरार चल रहे गैंगस्टर में वांछित 25 हजार का इनामियां रईस उर्फ लईक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लईक अंसारी मोहल्ला थाना कोतवाली जमानियां का रहने वाला है। आज स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने उसके घर से दबोच लिया, आरोपी कहीं भागने की फिराक में था।
बीते तीन नवम्बर को 62 लाख की हेरोइन के साथ पांच हुए थे गिरफ्तार
स्वाट टीम व स्थानीय जमानियां कोतवाली पुलिस ने बताया कि बीते तीन नवम्बर को 62 लाख की हेरोइन के साथ पांच अभियुक्तों राजू यादव, कृष्णाकान्त जायसवाल उर्फ सोनू, रामजी सिंह, सुदामा प्रसाद व अंकिंत राय उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद किया था। पुलिस ने बताया कि इस दौरान गैंग का सरगना रइस उर्फ लइक किसी तरह मौके से फरार हो गया था। इस मामले में गैंग के सरगना सहित पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया था।
नौ माह से फरार चल रहा था आरोपी गैंगस्टर
इस सम्बन्ध में जमानियां कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि नौ माह से फरार चल रहा अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर का मुख्य सरगना 25 हजार का इनामिया व गैंगस्टर में वाछित रइस उर्फ लइक को आज स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से दबोच उसका सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में रामाश्रय राय स्वाट टीम प्रभारी, कोतवाली निरीक्षक वंदना सिंह,सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक सुनिल तिवारी, मनीष तिवारी आदि रहे।