Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

सैदपुर में करंट लगने से 29 वर्षीय युवक की मौत, हाई वोल्टेज विद्युत तार से टकराया झंडा

सैदपुर के एक गांव में बुधवार की दोपहर श्राद्ध की पूजा के दौरान करंट लगने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में युवक को ग्रामीण लेकर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां जांच कर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जेवल गांव निवासी किशुनदेव यादव के घर बुधवार को गया श्राद्ध पर निकलने से पहले, पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। जिसके क्रम में गांव में फेरी लगाई जा रही थी। इसी में पास के खनगह खुर्द गांव निवासी नागेंद्र यादव 29 पुत्र स्वर्गीय जयराम यादव हरे बांस के डंडे में पूजा का ध्वज लेकर फेरी के साथ चल रहा था। तभी रास्ते में नागेंद्र का ध्वज ऊपर से गुजर रहे 11 हजार बोल्ट के विद्युत तार को छू गया। करंट लगने की वजह से नागेंद्र बुरी तरह झुलस गया और वहीं पर गिर पड़ा।

11 महीने के पुत्र से लिपट कर रोती रही पत्नी

ग्रामीण नागेंद्र को लेकर तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टर ने नागेंद्र को मृत घोषित कर दिया। नागेंद्र के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। नागेंद्र की पत्नी ममता के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह अपने 11 महीने के पुत्र सात्विक से लिपट कर रोने लगी। 3 साल पहले ही नागेंद्र की शादी ममता से हुई थी। नागेंद्र की मौत से उसकी दुनिया उजड़ गई। नागेंद्र की मां इमरती देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा। जीन्हे गांव की महिलाएं लगातार ढाढस बंधाती रहीं।

गोवा में करता था काम 6 माह पूर्व आया था घर

नागेंद्र अपने तीन भाइयो रामदुलार, धर्मेंद्र और जितेंद्र में दूसरे नंबर पर था। नागेंद्र का बड़ा भाई रामदुलार फौज में नौकरी करता है। नागेंद्र भी गोवा स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। 6 महीने पहले वह गांव आया था। घटना की सूचना पर मृतक नागेंद्र के घर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। चचेरे भाई रामनिवास यादव की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad