Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर जनपद में प्राचार्य सहित शिक्षकों ने ली क्षय रोगियों को गोद

शासन के निर्देश पर जनपद को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गाजीपुर में नौ सितंबर से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गुरूवार को राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डा. सविता भरद्वाज ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 5 टीबी मरीजों को गोद लिया। इसके साथ हीं महाविद्यालय के सभी शिक्षक सहित कर्मचारियों को टीबी के मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया गया।

ghazipur-news

राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सविता भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान में महाविद्यालय की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होने कहा कि टीबी हारेगा व देश जीतेगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक ने एक एक टीबी मरीजों को गोद ले कर मानवता का मिसाल पेश किया है। 

इस दौरान क्षय रोग विभाग की ओर से प्राचार्य को 51 टीबी मरीजों की दी गयी है। इस दौरान विद्यालय परिसर में क्षय रोग विभाग की ओर से डीपीपीएमसी अनुराग कुमार पाण्डेय, एसटीएस सुनिल कुमार वर्मा, एसटीएलएस वैंकटेश प्रसाद शर्मा, संजय सिंह यादव आदि मौजूद रहे। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ शिक्षक डा. उमाशंकर प्रसाद, एसोसिएट प्रो. डा. विकास सिंह, एसो. प्रो. डा. संगीता, डा. सारिका सिंह ,प्रो. डा. गजनफर, डा. नेहा कुशवाहा , एसो. डा. शिखा सिंह,एसो. डा. मनीष कुमार सोनकर सहित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.