बुधवार की रात आये NEET रिजल्ट में सैदपुर क्षेत्र के कनेरी गांव निवासी किसान परिवार की प्रगति सिंह राजपूत ने कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर 2495 वां स्थान प्राप्त किया। प्रगति की इस सफलता से गौरवान्वित ग्रामीण और नात रिश्तेदार गुरुवार की सुबह से ही परिजनों से मिलकर तथा फोन कर, उन्हें बधाई दे रहे हैं। बेटी की सफलता से हर्षित माता-पिता भी घर पहुंचने वाले आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं।
7 सालों से परिवार बनारस में रहता है
सैदपुर क्षेत्र के कनेरी गांव निवासी प्रगति के पिता विजय शंकर सिंह किसान है। जो गांव की खेती बाड़ी देखते हैं। मां कमला देवी शिक्षामित्र है। बड़ा भाई अंजनी कुमार आईईटी लखनऊ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, तथा छोटा भाई अनुज 12वीं का स्टूडेंट है। पढ़ाई के दृष्टिगत प्रगति का परिवार बीते 7 वर्षों से अस्थाई तौर पर वाराणसी में रह रहा है। प्रगति ने इसी वर्ष गांव के पास स्थित रामकरण शिवकरण महाविद्यालय से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
दिन में 10 घंटे तक करती थी पढ़ाई
प्रगति ने बताया कि नीट की तैयारी के लिए एक महीना कोचिंग किया। लेकिन कुछ विशेष लाभ समझ में नहीं आया। इसके बाद घर पर मोबाइल में यूट्यूब के माध्यम से लेक्चर आदि की सेल्फ स्टडी करती रही। सुबह 5 बजे जग जाने के बाद रात 10 बजे तक सुविधा अनुसार अंतर देकर 10 से 11 घंटे तक पढ़ाई करती थी। मां और पिताजी इसमें मेरा बहुत सहयोग करते रहे। मुझे पढ़ाई के अलावा घर का कोई और काम नहीं करने देते थे। फिर भी ब्रेक लेकर, थोड़ा घर के कामों में भी सहयोग किया करती थी।
परिजनों ने गांव की बनसत्ती देवी का किया दर्शन पूजन
यूं तो प्रगति के पिता का खेती के सिलसिले में अक्सर गांव आना जाना रहता है। लेकिन प्रगति का रिजल्ट आने के बाद गुरुवार को प्रगति के साथ उसका पूरा परिवार गांव आया। यहां पहुंच कर सभी ने गांव की बनसत्ती देवी मंदिर में जाकर, देवी की पूजा अर्चना किया और प्रसाद चढ़ाया।
पिता विजय शंकर सिंह ने बताया कि गांव पर जब भी आता हूं, देवी के मंदिर में उनका दर्शन करते हुए बच्चों की सफलता की प्रार्थना जरूर करता हूं। इसलिए बेटी की सफलता पर सभी ने देवी का दर्शन पूजन किया है। सब ईश्वर का आशीर्वाद है, बच्चे सही रास्ते पर सफलता की ओर बढ़ रहे हैं।