गाजीपुर के मीरगंज गांव के पास ट्रेन से गिरकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र की मौत हो गई। वह दशहरा की छुट्टी पर वाराणसी से घर आ रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। छात्र की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हाटा गांव निवासी विवेकानंद यादव उर्फ हिमांशु (22) वाराणसी में मामा के घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। दशहरा की छुट्टी होने पर वह सुबह वाराणसी से सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से गांव आ रहा था। यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने वाली थी। इसी दौरान युवक सीट से उठकर गेट पर पहुंच गया और वहां झुककर अपने जूते का फीता बांध रहा था।
यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर के पास ट्रेन ट्रर्निंग पर घूमी तो झटका लगने से वह मीरगंज गांव के पास गेट के बाहर गिर गया और लगभग एक से डेढ़ घंटे तक पड़ा रहा। यूसुफपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर लोगों ने युवक के गिरने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। रेलवे स्टेशन से मेमो मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीएचसी मुहम्मदाबाद पर लेकर आई।
जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन एवं गांव के लोग कोतवाली पहुंच गए और शव देखकर बिलखने लगे। मृतक तीन भाई- बहनों में सबसे छोटा था। परिवार का दुलारा हिमांशु पढ़ने में मेधावी था।
परिवार के लोग उसके घर आने की प्रतीक्षा कर रहे थे कि उसके मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। हादसे के बाद पिता राजा यादव, माता संजू यादव, बड़े भाई आकाश यादव और छोटी बहन के रो- रोकर बुरा हाल था। इस संबंध में कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।