केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ गुरुवार को वाराणसी में वामदलों द्वारा आयोजित जन सम्मेलन की पूर्व संध्या पर सैदपुर के तेलियानी गांव स्थित रविदास पार्क में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने सभी को सम्मेलन के प्रमुख बिंदुओं बेरोजगारी, महंगाई, सामप्रदायिकता आदि के बारे में बताया गया। साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अन्य कार्यकर्ताओं को सम्मेलन को सफल बनाने के लिए, भारी तादात में सम्मेलन स्थल पहुंचने के लिए प्रेरित किया।
इन मुद्दों पर आयोजित है सम्मेलन
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि खाली सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करो, कमरतोड़ महंगाई पर रोक लगाओ, जाति जनगणना कराओ, वर्ष 2011 मे हुई जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करो, शिक्षा पर पर्याप्त बजट खर्च करों, शिक्षा का साम्प्रदायिक करण और नीजीकरण बंद करो सहित 19 मांगों आदि सवालों को लेकर 8 सितम्बर को वाराणसी में वामदलों की ओर से आयोजित विशाल जन सम्मेलन में हम गाजीपुर से सैकड़ों की तादाद में भाग लेंगे।
दलित और महिला उत्पीड़न में उत्तर प्रदेश है नंबर वन -सरोज
सरोज यादव ने कहा कि योगी सरकार जब अपने सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही थी, तब यह नहीं बताया कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार महिला और दलित उत्पीडन के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन पर है। पीएम रिपोर्ट में हत्या कि पुष्टि होने के बाद भी योगी सरकार में हत्या जैसे गंभीर मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है। योगी सरकार तमाम दलित एक्ट के मामलों में अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत कर रहीं हैं। इस लिए दलित उत्पीडन का रिकॉर्ड बढ़ रहा है।
अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ता भी रहे मौजूद
अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद ने कहा कि ग्रामीण बेरोजगारी का बोझ कम करने के लिए मनरेगा का बजट बढ़ाने, 300 युनिट बिजली मुफ्त करने, बुजुर्ग, किसानों, मजदूरो को कम से कम 6000 रूपए मासिक पेंशन देने का सवाल जन सम्मेलन के माध्यम से उठाया जायेगा।बैठक में जोखू प्रसाद, हरिकेश, राजेश, सुवेदार, आजाद यादव, नंदलाल, महेंद्र, पूर्व प्रधान लालचंद आदि ने सम्बोधित किया।