बलिया की जानलेवा सड़क में सांसद विधायक डीएम और सीडीओ के नाम लिखी तख्ती जलाकर विरोध जताया। सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज भूषण दुबे ने सुखपुरा चौराहे पर सड़क के जलजमाव में घुसकर आक्रोश जाहिर किया। कहा कि अब तक गंभीर रूप से कई दर्जन लोग चोटिल हो चुके हैं।
बलिया के सुखपुरा चौराहे से गुजरते हुए पूर्वांचल के चर्चित समाजसेवी ब्रज भूषण दूबे ने सड़क के भयंकर गड्ढे में कुछ गाड़ियों के फंसने और चोटिल होते हुए देखा फिर वहीं मोर्चा खोल दिया। सांसद विधायक, डीएम, सीडीओ आदि के नाम लिखी तख्ती जलजमाव वाले भयंकर गड्ढे में जलाकर प्रतिरोध जताया।
कमियां दिखने पर भी नहीं लिया संज्ञान
ब्रज भूषण दुबे ने कहा कि सत्ता अच्छी सड़कों का भले ही दावा क्यों न करे, लेकिन जमीन पर बहुत भयावह स्थिति है। सबसे खास बात यह है कि कमियां दिखाने के बाद भी इन्हें समस्याओं का संज्ञान नहीं होता। विपक्ष अपने धर्म का पालन नहीं कर रहा है। कारण यह कि उनके समय में भी सड़कों की हालत ऐसी ही थी। घुटने बराबर गड्ढे में घुसकर उन्होंने क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह, क्षेत्रीय सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ बलिया के जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी और विपक्षी पार्टी के नेताओं को भी जमकर ललकारा।
आंदोलन की चेतावनी
उनका कहना था हम फोकट में अच्छी सड़कें नहीं मांग रहे हैं हम सड़कों का टैक्स देते हैं और अच्छी सड़कों पर चलना हमारा मौलिक अधिकार है। उन्होंने बलिया के जिला प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया। सड़क ठीक न होने पर उन्होंने फिर जलजमाव में निर्णायक जन आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।