शक्तिनगर मार्ग स्थित चोपन थाना क्षेत्र के चोरपनिया में ट्रक की चपेट में आने से महिला समेत तीन लोगों की मौत। पुलिस के अनुसार घटना मध्यरात्रि की है। रात्रि में ही हादसे की जानकारी होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतकों की जानकारी नहीं हो पाने की वजह से पुलिस शव की शिनाख्त की जा रही है। वहीं मृतकों का नाम पता अज्ञात होने की वजह से पुलिस जांच पड़ताल के साथ ही परिजनों की तलाश में जुट गई है।
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित चोपन थाने के चोरपनिया में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार की मध्यरात्रि का बताया जा रहा है। ट्रक राबर्ट्सगंज से हाथीनाला की तरफ जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर तेज रफ्तार में आ रहे थे कि अचानक बाइक ट्रक से जा टकराई। बाइक पर एक महिला व दो पुरूष सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल के परखचे उड़ गये और ट्रक मार्ग के किनारे स्थित पहाड़ी से जा टकराया। इस हादसे में बाइक सवार तीनों की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों द्वारा मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर अंकित नंबर पलामू- झारखण्ड का बताया जा रहा है।मृतको में एक के पास से मिली मोबाईल के आधार पर पुलिस ने उनके स्वजनो को सूचना दे दी है। लेकिन, स्वजन अभी यह तय नहीं कर पाए कि उनके परिवार का वह कौन सा सदस्य है। क्योंकि परिवार के कई लोग सोनभद्र में रहते हैं। इसलिए नाम व पता अभी नहीं ज्ञात हो सका है। पुलिस के मुताबिक वे लोग यहां पहुंचेंगे तभी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।