दिलदारनगर स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार को शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिआरपी चौकी प्रभारी शिवसागर ने बताया कि प्लेटफार्म दो के पूर्वी छोर पर जीआरपी व आरपीएफ टीम चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान आदित्य कुमार पुत्र बृजभूषण कुमार निवासी नासरीगंज, दानापुर पटना बिहार का रहने वाला व्यक्ति घूम रहा था। पुलिस को शक होने पर हिरासत में लेकर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान काला बैग में 10 रॉयल स्टग अंग्रेजी शराब सहित कुल मिलाकर 7.5 लीटर बरामद हुआ।
जिसके बाद विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। इस दौरान आरपीएफ के उप निरीक्षक राजीव कुमार, जीआरपी कांसटेबल कौशल कुमार सिंह, अमरजीत मौर्य, कांस्टेबल राजकुमार सिंह मौजूद रहे।