गाजीपुर जिले के दिलदारनगर में बीते सोमवार की देर रात्रि को बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधारक सिंह के नगर में प्रथम आगमन हुआ। जमानिया विधान सभा के विधायक ओमप्रकाश के प्रतिनिधि मन्नू सिंह अपने सहयोगियों के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत होकर सुधार सिंह ने कहा कि राजनीति में सम्बन्ध का विशेष महत्व है।
बिहार सरकार के कृषि मंत्री ने कहा कि जब अपने लोग स्वागत करते हैं, तो दिल को बड़ा ही सुकुन मिलता है और रिश्ता भी मजबूत होता है, उन्होनें कहा कि जमानियां विधानसभा से मेरा और मेरे पिता का दिल व खून का रिश्ता है। इस रिश्ते का जीवन-पर्यन्त निर्वहन करता रहूंगा। हमलोगों की लड़ाई जाति, मजहब से नहीं बल्कि समाज के विकास के लिए है।
युवा ही देश के भविष्य
नौजवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा ही देश के भविष्य है। इसलिए युवाओं को बेहतर कर्म करते हुए जुल्म के खिलाफ लड़ना चाहिए। आज देश बेरोजगारी, महंगाई, कुशासन, भ्रष्टाचार से जूझ रहा है, लेकिन नौजवान चुप बैठे है।जुल्म के खिलाफ जब तक युवा संगठित नही होंगे तब तक व्यवस्था बेहतर नहीं हो सकती है।
जनता मंहगाई का दंश झेल रही
मंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता महगाई का दंश झेल रही है, लेकिन जिम्मेदार मस्त हो रहे है। आज पेट्रोल, डीजल, शिक्षा, चिकित्सा, खाद्य वस्तु, भोजन सभी महंगे हो गए और सरकार चुप्पी साधे हुए है। पुलिस बेलगाम हो गई है चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला है। बिहार में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और गठबंधन मिलकर जितना विकास के कार्य हो रहा अविस्मरणीय है।ऐसी तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश में भी विकास के लिए गठबंधन के साथ विपक्ष को ही एकजुट होना होगा।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर अनिल यादव, गयासुदिन खान, एहसान अहमद, श्रवण गुप्ता, अभिषेक कुमार, मोहित गुप्ता, उमेश वर्मा, मिथिलेश यादव, रिशु यादव, विजय यादव, प्रवीण जायसवाल, चंदन दीपक उर्फ चंदन गुप्ता, इत्यादि मौजूद रहे।