पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बरसात हो रही है। इससे क्षेत्र के कई इलाके में विकास की पोल खुल गई है। कई मार्गों पर पानी भर गया है। गणेसर गांव में लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। राजस्व ग्राम चकबाकर रजेला के तहत गणेसर गांव आता है। इस गांव की मुख्य सड़क लंबे समय से आवागमन के जलभराव के कारण अनुपयुक्त बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत किए जाने की अपील की है।
गणेसर से मुहम्मदाबाद को जोड़ने वाली सड़क पर जलभराव एक अरसे से बना हुआ है। इस कारण सड़क बेहद खराब हो गई है। कीचड़ और गंदगी सड़क पर इस कदर फैली है कि इस सड़क से पैदल गुजरना भी दुश्वारियां को आमंत्रित देने जैसा है। सड़क पर कीचड़ इस कदर जमा है कि गाड़ी खीचड़ में आए दिन फंस जाती है।
आए दिन गिरकर लोग होते हैं चोटिल
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क कच्ची है। कच्ची सड़क होने से यहां पर गड्ढे भी बहुत हैं। आए दिन कोई न कोई गिरकर घायल होता है। बारिश के दिनों में यहां पर कीचड़ भर जाता है। गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। साथ ही संक्रमित बीमारी होने का डर रहता है।
ग्राम प्रधान ने मरम्मत करवाए जाने की मांग की
इस बाबत ग्राम प्रधान चंद्रकला तिवारी ने पिछले दिनों पत्राचार कर संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सड़क के मरम्मत कराने की अपील की थी। लेकिन नतीजा अब तक सिफर ही रहा। ग्राम प्रधान की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के लिए अपील की गई थी।
डीएम ने कार्रवाई करने की कही बात
इस सड़क की खस्ताहाल स्थिति के कारण आए दिन ब्लॉक मुख्यालय पर कामकाज के सिलसिले में जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सुजीत तिवारी ने जिलाधकारी आर्यका अखौरी से मिलकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया है। जिलाधिकारी ने इस बाबत जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही मार्ग को ठीक कराने की बात कही है।