गाजीपुर शहर के गोराबाजार स्थित पीजी कालेज के समीप बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवागमन के मद्देनजर प्रशासन की ओर से जल्दबाजी कर सड़क बनायी गई। यह सड़क मंगलवार की सुबह धस गई।
कालेज प्रशासन की ओर से तत्काल सड़क पर लाल झंडा लगाया, जिससे कोई दुर्घटना नहीं हो। गोराबाजार चौराहा से विकासभवन जाने वाली सड़क पर सीवर बिछी है। सोमवार की देर शाम हुई पीजी कालेज मुख्य द्वार के समीप सड़क अचानक धंस गई थी।
कालेज प्रशासन की ओर से आनन फानन लाल झंडा लगाया गया। जिससे कोई छात्र छात्राएं चोटिल न हो। सड़क के धंसने से दो पहिया, चार पहिया वाहन लेकर आने जाने वाले राहगीर काफी भयभीत रहे। छात्र-छात्राओं ने प्रशासन से तत्काल धंसी सड़क को ठीक कराने की मांग की है।