जमानियां में गंगा का कहर कम होते ही प्रशासन अब लोगों तक राहत पैकेट/ सामाग्री उपलब्ध कराने में लगातार कार्य कर रहा है। ताकि कोई भी प्रभावित परिवार के लोग लाभ से वंचित न रह जाए। एसडीएम भारत भार्गव ने आज शुक्रवार की शाम को सुहवल इंटर कॉलेज स्थित मुख्य बाढ़ राहत वितरण केन्द्र पर 10 गांव के 1,042 प्रभावित लोगों में राहत पैकेट वितरित किए। वहीं अब तक प्रशासन ने कुल 1,160 परिवारों को राहत सामाग्री का वितरण कर चुका है।
बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित किए जाने वाले इस राहत सामग्री में लाई (5 किलो), भुना चना ( 2 किलो), गुड (1 किलो), 1 पैकेट माचिस, एक पैकेट मोमबत्ती, एक पैकेट नहाने का साबुन और दूसरे पैकेट में आटा 10 किलो ग्राम, चावल 10 किलो ग्राम, अरहर दाल 2 किलो ग्राम, नमक 500 ग्राम, हल्दी 250 ग्राम, मिर्च 250 ग्राम, धनिया, सब्जी मसाला 250 ग्राम, रिफाइंड तेल 1 लीटर था। इसके अतिरिक्त 10 किलो आलू पैकेट में दिया गया है।
एसडीएम ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
भारी भीड़ को देखते हुए एसडीएम भारत भार्गव खुद राहत वितरण केंद्र पर मातहतों के साथ कैंप कर अपने निगरानी में बाढ़ प्रभावित सभी लोगों तक राहत पैकेट वितरण कराने में जुटे है। उन्होनें बताया कि शासन ने बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।
कोई प्रभावित परिवार या व्यक्ति राहत सामग्री से वंचित नहीं रहेगा। उन्होनें मातहतों को सख्त हिदायत दी कि सूची बनाने में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गंगा के जलस्तर पर पैनी निगाह बनाए हुए प्रशासन
एसडीएम ने प्रभावित गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि जरूरत के मुताबिक और राहत पैकेट मगांकर प्रभावित लोगों में बांटा जाएगा। गंगा के जलस्तर में कमी के बावजूद अभी सतर्कता जरूरी है, वहीं प्रशासन हर स्थिति पर पैनी निगाह बनाए हुए है।