प्रदेश में 12 सितंबर से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह के तहत अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में गाजीपुर में 69 उपकेंद्रों पर विद्युत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प लगाकर विद्युत विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं का बिल रिवीजन, जला हुवा मीटर बदलने एव न्यू कनेक्शन देने तथा लोड बढ़ाने का कार्य करते रहे। सभी जगह शिविरों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
रौजा उपकेंद्र के अवर अभियंता अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि हमलोग शासन के निर्देशन पर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक 19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह के रूप में कैम्प लगाए हैं, जिसमे उपभोक्ताओं का रुझान देखने को मिल रहा है। उपभोक्ताओं से अपील किया कि 19 सितंबर तक समाधान कैम्प में जितने भी उपभोक्ताओं की समस्या है उन्हें रौजा उपकेंद्र एव लोटन इमली उपकेंद्र पर जाकर समस्याओं को बताया और निस्तारण किया गया।
उधर, दिलदारनगर विद्युत उपकेंद्र पर सोमवार को समाधान सप्ताह शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 80 हजार रुपये का बकाया जमा कराया गया। शिविर में 60 उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज कराया और मौके पर तत्काल निस्तारित कर100मोबाइल नंबर अपडेशन किया गया। 10 मीटर लगाया गया साथ ही 10 लोगों का लोड बढ़ाया गया व 22 डिशकनेक्शन किया गया।
एसडीओ कमलेश पाल व अवर अभियंता तापस कुमार ने बताया कि यह शिविर 19 सितंबर तक समाधान परिसर में होगा। उपभोक्ता शिविर में विधुत संबंधित समस्याओं का निस्तारण करा लें अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर आवश्यक कारवाई होगी।