राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के सदस्यों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र भदौरा पर परिश्रमिक भुगतान सहित नौ सूत्रीय मांगपत्र बीआरसी कार्यालय सहायक नितेश सिंह को सौंपा। जिला अध्यक्ष शंभू राय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की मांगों को विभागीय अधिकारियों की ओर से अनदेखी किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि रसोइयों के पद को स्थाई करने, रसोइयों का मानदेय सीधे उनके खाते में भेजने, मध्याह्न भोजन योजना को किसी भी एनजीओ को नहीं सौपे जाने, कंपोजिट विद्यालय से निकाली गई रसोइयों को कार्य की अनुमति देने सहित मानदेय दो हजार रूपया लागू करने के लिए मांग किया। रसोइयों ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना देने के बावजूद भी बीआरसी भदौरा पहुंचने पर गायब रहे।
इस दौरान लक्ष्मी देवी, गिरजा देवी, मीरा देवी, विद्यावती देवी, सीमा, सुनीता, अंशु , शकुंतला, रंभा, पुष्पा, राजकुमारी, फूलकुमारी, कौशल्या, आसमा, रामावती, दुर्गावती, कलावती, बीजकुमारी, प्रमिला, सुषमा, मीना, रामरति, प्रेमशीला, फुलवासी, शांति,चांदमुनी, भवानी देवी, कबूतरी देवी, फुलहारी देवी, जानकी सहित आदि रसोईया मौजूद रही।