Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में 21 September से शुरू होगी रामलीला, 5 October को लंका मैदान में होगा दहन

गाजीपुर में अति प्राचीन रामलीला 21 सितंबर से प्रारंभ होगी। कमेटी (हरिशंकरी) के तत्वाधान में इसका संचालन किया जाएगा। रामलीला कमेटी के मंत्री ओम प्रकाश तिवारी बच्चा ने बताया कि रामलीला मंचन के इस कार्यक्रम का पिछले चार सौ वर्षों से अधिक का गौरवशाली इतिहास है। ये कभी रुकी नहीं है।

अभी 2019 के बाद कोरोना महामारी में भी अपनी संस्कृति और जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर कोरोना प्रोटोकाल के अंतर्गत आवश्यकतानुसार लघु रूप से इस परंपरा का निर्वहन किया गया था। अब वर्तमान वर्ष में पुनः रामलीला मंचन का कार्यक्रम अपने भव्य रूप से 21 सितंबर की सांयकाल 6 बजे से होगा।

पूरे विधि विधान से प्रारंभ होगा

हरिशंकरी स्थित राम चबूतरे पर धनुष मुकुट पूजन एवं नारद मोह लीला से पूरे विधि विधान से प्रारंभ होगा। अगले 19 दिनों तक शहर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर मेले के रूप में किया जाएगा। आपको बताते चलें कि 5 अक्टूबर को लंका मैदान में रावण वध एवं दहन का कार्यक्रम विशाल मेले के परंपरागत आयोजन के साथ मनाया जाएगा।

कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक समारोह

प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक का कार्यक्रम बाहर से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक समारोह द्वारा परंपराओं के अनुरूप किया जाएगा। जिसमें गीत संगीत एवं सुंदर झांकियों की प्रस्तुति हरिशंकरी स्थित राम चबूतरे पर दिनांक 15 अक्टूबर को होगी। कमेटी ने जिला प्रशासन से मांग किया कि महुआ बाग, पहाड़ खां पोखरा, सकलेनाबाद – दुर्गा मंदिर, लंका, कौवा बारी–शंभूनाथ के बाग, (निकट अर्बन बैंक) तक सड़क के गड्ढे को पाठ कर सुगम बनाया जाए।

सड़क पर बह रहे पानी एवम गंदगी को नगर पालिका द्वारा तुरंत साफ कर व्यवस्थित किया जाए। ताकि प्रभु श्रीराम का रथ इन रास्तों से सुगमता पूर्वक गुजर सके। श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को किसी भी समस्या से दो चार न होना पड़े।

जल जमाव एवम गंदगी लगातार बनी हुई

लंका मैदान के गेट नम्बर 2 से गेट नम्बर 1 तक गंदे पानी का बहाव, जल जमाव एवम गंदगी लगातार बनी हुई है। जिसकी सूचना सम्बंधित विभाग, नगर पालिका परिषद गाजीपुर के साथ जिला प्रशासन को भी दिया गया है। उसे भी तत्काल साफ कराकर बंद किए जाने की आवश्यकता है। जिससे मेले के आयोजन के दौरान गंदे जलजमाव से जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।

साथ ही मेले के दौरान साफ-सफाई, चूना, ब्लीचिंग पाउडर आदि के छिड़काव व लाइट की व्यवस्था का भी संबंधित विभाग उचित प्रबंध रखें। साथ ही रामलीला ग्राउंड में अवांछनीय तत्वों का बोल बाला रहता है। अतः पुलिस की विशेष व्यवस्था की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad