सेवराई तहसील क्षेत्र के दर्जन भर सड़कों की स्थिति दयनीय है। मरम्मत और विभागीय उदासीनता के कारण उपेक्षा का शिकार हो रही हैं। इससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों पर गड्ढा बने रहने से आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं।
वाहनों के आने से हो गया है गड्ढा
सेवराई तहसील मुख्यालय को मनिया पचौरी से जोड़ने के लिए पीडब्ल्यू विभाग ने दो दशक पहले 8 किलोमीटर लंबा सड़क का निर्माण कराया था। लेकिन अब ये सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जगह जगह पर भारी गड्ढे बन गए हैं। लोगों का कहना है कि भारी वाहनों के आवागमन के चलते यहां पर गड्ढा बन गया है। साथ ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। जिससे पानी मार्ग पर ही जमा रहता है। सड़कों पर हर समय गंदे पानी का जलजमाव रहता है।
जगह जगह मार्गों पर होता है जलजमाव
क्षेत्रीय ग्रामीण अखिलेश चौरसिया, विकास कुशवाहा, ओम प्रकाश उर्फ टेटा सिंह, विनोद गुप्ता आदि ने बताया कि सराय तहसील मुख्यालय होने के बावजूद क्षेत्र के भदौरा दिलदारनगर मार्ग, सेवराई- मनिया मार्ग, बरेजी से देवल मार्ग, करहिया अठहठा मार्ग सहित करीब आधा दर्जन सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। लोगों को आवागमन के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।
ग्रामीणों ने कहा- धरना देने को बाध्य होंगे
बताया कि चुनाव के समय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कोई भी नेता या अधिकारी सुध लेने नहीं आता है। यहां के मार्गों की दुर्दशा है। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर सड़कों का मरम्मत नहीं किया गया तो हम सभी तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई ने बताया कि सभी सड़कों का एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया गया है। वित्तीय अनुमति मिलने के बाद प्रक्रिया पूरी कर जल्द सड़कों का मरम्मत कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा।