गाजीपुर पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित बदमाश के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की है। वांछित अपराधी के घर पहुंचकर डुगडुगी बजाते हुए कुर्की की नोटिस चस्पा किया।
नंदगंज थानान्तर्गत इमिलिया गांव निवासी धीरज राय काफी दिनों से फरार है। जिसके विरुद्ध न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर ने 4 अगस्त को धारा 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत नोटिस जारी की थी। जिसके क्रम में आज भारी संख्या में पुलिस बल इमलिया गांव पहुंचा औरब आरोपी धीरज राय के मकान एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों, मंदिर आदि पर नोटिस चस्पा किया। प्रचार प्रसार को इमिलिया सहित अन्य चट्टी चौराहों पर मुनादी कराई गई।
2021 में की थी हत्या
नन्दगंज थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया ," 2021 फरवरी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या मामले में धीरज वांछित चल रहा था। जो कि शातिर किस्म का अपराधी है। न्यायालय के आदेश पर धारा 82 की कार्यवाही की गई है और उसके घर समेत आसपास मुनादी कराते हुए कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। "