जमानियां स्थित नगर पालिका क्षेत्र के सभासदों ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कई ग्राम पंचायतों में पीएम शहरी आवास योजना में पात्र लाभार्थियों के चयन में भेदभाव का आरोप लगाया है। साथ ही निष्पक्ष तरीके से जांच कर लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
बता दें कि ग्राम पंचायतों द्वारा 2021/22 वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 970 लोगों की सूची बना तो दी गई। लेकिन आज तक इस सूची को अंतिम रूप नहीं दिया गया। अधिकारियों की लापरवाही के चलते लाभार्थियों को आवास नहीं मिल सका। इस कारण शासन की योजना का लाभ तक लोगों को नहीं मिला है। तैयार नई सूची अब तक कानूनगो और लेखपाल ने जिलाधिकारी कार्यालय को नहीं भेजी है।
जिलाधिकारी को रिपोर्ट देने के लिए कहा
मानसून का समय बीतने को है। लेकिन अभी तक शासन की यह योजना लोगों तक नहीं पहुंची है। आज भी लोगों को पीएम शहरी आवास के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इस दौरान सभासदों ने उप जिलाधिकारी से मांग किया कि जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची पात्रता की जांच कर जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित किया जाए। ताकि सूची को अंतिम रूप देकर लाभार्थियों को समय से आवास मिल सके।
एसडीएम बोले- लाभार्थियों को मिलेगा आवास
पत्रक सौंपने वालों में जिला योजना समिति सदस्य प्रतिनिधि नारायन दास चौरसिया, सभासद प्रमोद यादव, सुरेंद्र चौधरी, लक्ष्मण राम आदि लोग रहे। एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि पात्र लोगों को जल्द आवास उपलब्ध मिलेगा। इसके लिए सूची की जांच पूरी कर इसे शासन को भेजा जाएगा।