गाजीपुर में सिरगिथा बाजार की बदहाल सड़क पर भयंकर जलभराव है। लोक निर्माण विभाग ने कुछ ईंट के टुकड़े डाले, लेकिन उसे न दबाने के कारण प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। स्थानीय लोगों ने समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण दुबे से समा संपर्क किया।
उन्होंने गुरुवार को विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। सड़क में जलभराव के पानी में स्थानीय विधायक, सांसद के अलावा सत्तासीन दल और जिम्मेदार अधिकारियों के नाम पर पितृपक्ष में तर्पण करते हुए विरोध जताया।
आएदिन गिरकर चोटिल हो रहे लोग
ब्रज भूषण दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंदगंज से शादियाबाद थाने को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क वर्तमान में खूनी रूप धारण कर ली है। पूरी सड़क में जगह-जगह भयंकर गड्ढे और जलभराव हो गया है। इससे बड़े-छोटे वाहन के अलावा साइकिल और पैदल चलने वाले लोग भी चोटिल होते रहते हैं।
आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने कहा कि सरकारें लगातार न केवल सड़क के टैक्स बढ़ा रही हैं बल्कि डीजल-पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। हम टैक्स देते हैं इसलिए अच्छी सड़कों पर चलना हमारा मौलिक अधिकार है। ऐसे मामलों पर हम चुप नहीं बैठेंगे। चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर सड़क की मरम्मत मानक के अनुसार नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर संगठन के व्याख्याता गुल्लू सिंह यादव, रमेश कुशवाहा, पप्पू बिंद, संतोष कुशवाहा, सुनील, अनिल, पिंटू, विजय, दीपक, राम आशीष गुप्ता, पंचम, डॉक्टर राजकुमार आदि लोगों ने जनतांत्रिक प्रतिरोध में भाग लिया।