गाजीपुर में अघोर सेवा मंडल द्वारा संचालित गिरनार आश्रम दिलदारनगर के श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर झाड़ू, अगरबत्ती, माचिस बांटी। ये पहल वाराणसी पड़ाव स्थित आश्रम के अघोरेश्वर भगवान राम का सृजन संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में की गई।
संस्था के उन्नीस सूत्रीय कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण स्थानों-मंदिर, मस्जिद गिरजाघर, गुरुद्वारा आदि को स्थानीय कार्यालय द्वारा झाड़ू, अगरबत्ती, माचिस वितरण किया जाता है। विशेषकर दिलदारनगर के संस्थापक मुहम्मद दीनदार खां की मजार स्थल तथा अल दीनदार शम्सी म्यूजियम एंड रिसर्च सेंटर, दीनदार खां कोट, मुख्य जामा मस्जिद दिलदारनगर गांव तथा बाजार के मस्जिदों, मंदिरों, गुरुद्वारा, थानों में 30 से अधिक धार्मिक टोलियां बनाकर ये सामान बांटा गया।
गंगा जमुनी तहजीब को रखेंगे जीवित
दिलदारनगर के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर मौजूद अल दीनदार शम्सी म्यूज़ियम एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक कुंअर मुहम्मद नसीम रजा खां के कहा कि संस्था ने भारतीय संस्कृति की गंगा-जमुनी पहचान तथा स्वच्छ भारत कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है।