गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी पर कोरोनारोधी टीका लगाने को लेकर मेगा कैंप का आयोजन हुआ। वहीं सभी ब्लाकों में पांच-पांच मोबाइल टीम लगाई गई थी। कई केंद्रों पर सुबह 11:00 बजे तक सन्नाटा रहा। विभाग की ओर से 74 हजार 500 लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना अभी गया नहीं है। कोविड की वैक्सीन ने कोरोना को नियंत्रित किया है। जिन लोगों ने दोनों डोज लगवाई हैं, उनका डर कम हुआ है। अब सतर्कता डोज भी सभी को लगवाना चाहिए। इस दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को बूस्टर डोज निश्शुल्क लगाई जा रही है। जिन्होंने कोविड वैक्सीन के दो डोज लगवा लिए हैं और छह माह पूरे हो चुके हैं, उन्हें बूस्टर डोज लगवाना है।
जिस प्रकार पहला व दूसरा डोज लगवाने में उत्साह दिखाया गया था। उसी प्रकार अब यह तीसरा डोज भी लगवाया जाए, जिससे सुरक्षा होगी। पहले शासन की ओर से केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निश्शुल्क सतर्कता डोज लगाने की व्यवस्था की थी, जबकि 18 साल से 60 साल से लोगों को शुल्क देकर निजी अस्पतालों में लगवाने को कहा था। इस कारण 15 से 59 की आयु वर्ग के कम ही लोग सामने आ रहे थे। निश्शुल्क डोज 30 सितंबर तक ही लगाई जानी हैं।