सैदपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों से हाहाकार मचा हुआ है, सैदपुर के डेंगू मरीजों से वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पटता जा रहा है। क्षेत्र के गली मोहल्ले में खुले, गुमनाम अस्पतालों में हजारों रुपए में मरीजों को प्लेटलेट चढ़ाई जा रही है। आंकड़े छिपाने के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सरकारी पर्ची पर डेंगू की जांच तक नहीं लिख रहे हैं। बल्कि उसके साथ एक सादी पर्ची लगाकर,डेंगू की जांच लिखी जा रही है।
घटिया सरकारी किट पर नेगेटिव और बाहर डेंगू पॉजिटिव आ रहा है ब्लड सैंपल
सब कुछ ठीक-ठाक दिखाने के लिए दस पांच मरीजों की जांच सरकारी डेंगू कीट पर कराई जा रही है। जिसमें ज्यादातर का रिजल्ट नेगेटिव आ रहा है। जबकि इनमें से ज्यादातर लोग जब बाहर डेंगू की जांच करा रहे हैं, तो रिजल्ट डेंगू पॉजिटिव आ रहा है। इस तरह घटिया किट के सहारे और सरकारी पर्ची पर डेंगू की जांच ना लिखकर, स्थानीय स्वास्थ्य महकमा डेंगू के मामलों को छिपाने का काम कर रहा है।
गरीब मरीजों को हजारों रुपए खर्च कर बाहर से करानी पड़ रही है, जरूरत से ज्यादा जांचे
स्वास्थ विभाग की लापरवाही के कारण गरीब मरीजों को निजी पैथोलॉजी में हजारों रुपए खर्च कर डेंगू, मलेरिया, लिवर फंक्शन टेस्ट, टाइफाइड, सीबीसी जांच करानी पड़ रही है। नीजी पैथोलॉजी में डेंगू की जांच 12 से 14 सौ, सीबीसी 3 सौ, एलएफटी 7 सौ, टाइफाइड की जांच 100 से 4 सौ रुपए में हो रही है। इसके साथ ही आवश्यकता से अतिरिक्त कई अन्य जांच कराने में मरीजों के हजारों रुपए खर्च हो रहे हैं।
नगर पंचायत की लापरवाही से लोगों में व्याप्त है भारी आक्रोश
सैदपुर में फैले डेंगू के प्रकोप के बीच नगर में मच्छर रोधी दवाओं की फॉगिंग और गली मोहल्लों में जमा बरसाती पानी में लारवा विरोधी दवा का छिड़काव व्यापक रूप से नहीं कराए जाने के कारण, स्थानीय लोगों में नगर पंचायत के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है। डेंगू प्रभावित क्षेत्र निवासी रवि, खटाई लाल पटवा, किच किच निषाद, छेदी, बबलू आदि का कहना है कि मोहल्ले में डेंगू के प्रकोप के बावजूद नगर पंचायत साफ-सफाई और मच्छर रोधी दवा का छिड़काव नहीं करा रहा है।
पूरा का पूरा परिवार आ रहा है डेंगू पॉजिटिव
डेंगू के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 1 सप्ताह में दर्जनों डेंगू के मरीज पाए गए हैं। नगर पंचायत की सफाई कर्मी वार्ड संख्या 9 निवासी सुनीता के तीनों बेटे बबलू, बाबी और बेटी तारा डेंगू पॉजिटिव आए हैं। इसी प्रकार नगर के वार्ड संख्या 10 निवासी खटाई लाल पटवा के घर प्रकाश, छोटू, नितिन, मोहित, प्रीति, राजू, सोनम, कृष्णा सभी डेंगू पॉजिटिव आए हैं। जिनका इलाज वाराणसी स्थित दीनदयाल अस्पताल में चल रहा है। ऐसे ही वार्ड संख्या 10 निवासी हिमांशु, वार्ड संख्या 6 निवासी रश्मि पांडे आदि भी डेंगू से गंभीर हालत में पहुंचकर, वाराणसी में इलाज करा रहे हैं।