दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर कला गांव के पास मंगलवार की देर रात वाराणसी से भटनी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से फोन पर बात करते समय एक यात्री की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह चचेरे भाई के साथ महाराष्ट्र से घर जा रहा था। दूसरे दिन बुधवार को पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के पिपरा मिष्ठान गांव निवासी अर्जुन शर्मा (23) चचेरे भाई सूरज विश्वकर्मा के साथ महाराष्ट्र में मेहनत मजदूरी करता था। दोनों भाई घर वापस लौट रहे थे। बीते 29 अगस्त को महाराष्ट्र से वाराणसी आए। बीते 30 अगस्त को वाराणसी से भटनी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से देवरिया जाने के लिए चढ़े थे।
चचेरे भाई सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि अर्जुन शर्मा मोबाइल पर बात कर रहा था। बात करते हुए गेट पर चला गया और गिर गया। यात्रियों ने शोर मचाया की कोई ट्रेन से नीचे गिर गया है। बोगी में काफी खोजबीन किया, लेकिन अर्जुन का पता नहीं चला तो तत्काल जंजीर खींचकर ट्रेन रोकी और ग्रामीणों की मदद से रात में रेलवे पटरी किनारे खोजते हुए हरदासपुर कला गांव के पास पहुंचा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था।
सूचना पर बहलोलपुर चौकी प्रभारी सुरेंद्र दुबे ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मृतक के पिता भी रोते बिलखते हुए परिजनों संग थाने पहुंच गए। परिवार के सदस्यों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।