गाजीपुर में शनिवार को तीसरे दिन भी पीजी कॉलेज के ऑनलाइन काउंसिलिंग के विरोध में छात्रों का धरना जारी रहा। पीजी कॉलेज के छात्र नेता अभिषेक यादव ने बताया कि बीए, बीएससी, बीपीई और एमए के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले सभी परीक्षार्थियों की काउंसिलिंग के ऑनलाइन कराई जा रही है।
इससे गरीब घर के छात्रों पर भारी बोझ पड़ेगा। क्योंकि अब तक महाविद्यालय में होने वाली काउंसिलिंग का खर्च ₹20 आता था। अब ऑनलाइन होने के बाद साइबर कैफे से अधिक पैसे देकर करवाना पड़ेगा। छात्रसंघ महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा ने भी धरने पर बैठकर नाराजगी जताई।
ऑफलाइन काउंसिलिंग कराने की मांग
बता दें, ऑनलाइन काउंसिलिंग के विरोध में छात्र नेता पिछले 3 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन से ऑफलाइन काउंसिलिंग कराते हुए प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराने की मांग की है।
धरना-प्रदर्शन में शामिल विद्यार्थी
धरना-प्रदर्शन में शिवम पाल, दुर्गेश यादव 'मुकेश', रितेश यादव,अ भिषेक यादव(रीषु), रविकान्त यादव रवि, चंद्रजीत यादव, अभिनव यादव, सुजीत यादव, जय प्रकाश, शैलेंद्र यादव, अभिषेक कुमार, अंकित, अनूप, नितेश चौहान, अभय यादव, आदित्य पांडेय सुजीत यादव, विशाल सिंह शामिल रहे। इस दौरान छात्र नेताओं ने जमकर नारेबाजी की।