Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

फौजी ही समझ सकते वीर अब्दुल हमीद के मायने, बोले- जनरल आफ कमांड जय सिंह बैंसला

1965 भारत-पाक युद्ध के परमवीर चक्र विजेता बलिदानी वीर अब्दुल हमीद को 57वें बलिदान दिवस पर दुल्लहपुर क्षेत्र के पैतृक गांव धामपुर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि जनरल आफ कमांड जय सिंह बैंसला ने पुष्प चक्र अर्पित किया। 39 जीटीसी के रंगरूटों ने बैंड की धुन पर सलामी दी व राष्ट्रगान भी बजाया। जनरल आफ कमांड जय सिंह बैंसला ने कहा कि 1965 युद्ध में जो काम उन्होंने किया था सही मायने में फौज में नौकरी करने वाले ही समझ सकते हैं। उनकी वीरता की गाथाएं सबको बतानी है।

रात के अंधेरे में दुश्मन के चार टैंकों को आरसीएल गन से नष्ट किया था। आरसीएल गन चलाना सबके बस की बात नहीं थी। रेलवे स्टेशन पर वीर अब्दुल हमीद व वीर चक्र से सम्मानित केदार सिंह के शिलालेख और चौक पर स्थापित वीर अब्दुल हमीद के प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण किया। 92 बटालियन मलिकपुरा तथा भुड़कूड़ा के कैडेटों ने बाइक जुलूस निकाली। 4-ग्रेनेडियर्स कंपनी के सूबेदार दौलत खान, सूबेदार विनोद, हवलदार अबू तालिब, हवलदार अमित सिंह व नायक अबरार अहमद भी पाकिस्तान बार्डर के खेमकरण सेक्टर से पहुंचे थे। छात्राओं आकांक्षा, प्रिया जन्नत ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। गनेशा डांस एकेडमी के कलाकारों ने देश भक्ति से मंत्र मुग्ध कर दिया। 20 वर्ष पूर्व धामपुर गांव के पूर्व प्रधान जनार्दन यादव ने वीर अब्दुल हमीद की तस्वीर रख कर शुरुआत की थी। अब यह कारवां जुड़ता गया।

गर्व की हो रही अनुभूति

ब्रिगेडियर राजीव नौटियाल ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद के बलिदान से प्रेरणा लेकर आर्मी में आए हैं। सीडीओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह धरती वीरों बलिदानियों की धरती है। सीमा पर जवानों के संरक्षण में ही हम सुरक्षित हैं।

पार्क का होगा सुंदरीकरण

जखनियां के विधायक बेदी राम ने अपनी निधि से पार्क के चारों तरफ सोलर लाइट तथा उसके सुंदरीकरण का आश्वासन दिया। जमील ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, एसडीएम आशुतोष कुमार, सीओ रवींद्र कुमार वर्मा, पूर्व विधायक अनिल अमिताभ दुबे, अब्दुल हमीद के पुत्र जैनुल हसन, जुनैद आलम, स्वजन परवेज अहमद, सलीम, अनिकेत चौहान आदि रहे। अध्यक्षता सांसद अफजाल अंसारी व संचालन सुभाष प्रजापति ने किया।

16 नवंबर से होगी सेना भर्ती

जनरल आफ कमांड जय सिंह बैंसला ने सेना भर्ती को लेकर बताया कि वाराणसी में 16 नवंबर से सेना भर्ती चालू होगी। इसमें जिलेवार भर्ती होगी। गाजीपुर के लिए भी एक दिन रहेगा। युवा इस भर्ती में प्रतिभाग करने के लिए तैयारी करें। कोरोना काल के बाद सेना भर्ती शुरू होने से युवाओं में काफी उत्साह दिखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad