चकबंदी के लिए चकबंदी लेखपाल व एसडीएम की अध्यक्षता में ग्राम भदौरा में ग्रामीणों की खुली बैठक की गई। इसमें ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया पर अपनी असहमति जताते हुए इसे रद करने की मांग की। वहीं, चकबंदी प्रक्रिया को लेकर महज 6 किसानों ने ही अपनी सहमति जताई।
सेवराई तहसील के भदौरा ग्राम में चकबंदी प्रक्रिया के संबंध में गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें चकबंदी और सहायक चकबंदी अधिकारी और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। मौके पर किसानों से पूछताछ की गई।
सुरक्षा को तैनात रही पुलिस
चकबंदी प्रक्रिया चालू रखने के संबंध में मात्र 6 व्यक्तियों ने ही अपना समर्थन दिया, जबकि 170 लोगों ने इसका विरोध किया।इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। इसका निर्णय होने पर किसानों को अवगत कराया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई थी। चौकी इंचार्ज सेवराई के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा।
अंतिम फैसला डीएम का होगा
एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बैठक के दौरान अधिकांश किसानों व भू स्वामियों ने चकबंदी प्रक्रिया न होने के पक्ष में अपनी सहमति जताई। चकबंदी होने अथवा न होने का अंतिम निर्णय जिलाधिकारी लेंगे।बैठक में ग्राम प्रधान प्रदीप राजभर, अखिलेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र राजभर, हरिनारायण कुशवाहा, राजाराम, वंश नारायण राम, मोती शाह, पुरुषोत्तम कुशवाहा, लोक नाथ यादव, टुनटुन सिंह, आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।