महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। सोमवार को बीएसए हेमंत राव के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी सहित एआरपी 80 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षामित्र का मानदेय रोकने के लिए निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
भदौरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मझलीपट्टी पर एबीएसए निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, वहां शिक्षामित्र सुजाता सिंह अनुपस्थित पायी गयी। विद्यालय में शिक्षक डायरी, लेशन प्लान, सप्ताहिक लक्ष्य एवं दिक्षा एप्प को परिलक्षित होना नहीं पाया गया। वहीं इस दौरान सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण बीईओ ने स्पष्टीकरण भी मांगा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण जारी रहेगा। विद्यालय में छात्रों की अनुपस्थिती मिलने पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिली है। उसका मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।