गाजीपुर में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही खुर्द गांव की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कुसम्ही खुर्द गांव में सोमवार को बिजली के चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गयी। 53 वर्षीय रामजन्म कश्यप सोमवार घर की साफ सफाई कर रहे थे। साफ सफाई के दौरान कमरे में रखा फर्राटा पंखे को उठाया तभी करंट के चपेट में आ गए। करंट लगने से रामजन्म कश्यप मौके पर गिरकर छटपटाने लगे। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें पंखे से दूर किया। परिवार के लोग रामजन्म को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने दी घटना की सूचना
थानाध्यक्ष नंदगंज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि करंट की चपेट में आने से शख्स की मौत का मामला संज्ञान में आया है। परिजनों ने घटना की सूचना थाने को दी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।