जनपद में सोमवार को एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। सीएमओ कार्यालय के रिपोर्ट अनुसार अब गाजीपुर में चार मरीज संक्रमित है। संक्रमणमुक्त करने के लिए कोरोना की जांच रफ्तार बढ़ा दी गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से संक्रमित मरीज के परिजनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। नोडल अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। संक्रमण से मुक्त करने के लिए गाइडलाइन का पालन करें।
एक मरीज संक्रमित मिला है, जिसे कोरोना किट देकर होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान संक्रमित मरीज प्रतिदिन चिकित्सक स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहेंगे।