गाजीपुर जिले के जमानियां स्थित ताडीघाट कम्पोजिट विद्यालय पर आज गुरूवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक आहूत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वाराणसी मंडल अध्यक्ष मारकंडेय यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बोलते हुए मंडल अध्यक्ष मारकंडेय यादव ने कहा गया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चेतावनी दी गई कि अगर जल्द पुरानी पेंशन बहाल न हुई तो सड़क से लेकर संसद तक धरना-प्रदर्शन को विवश होगें।
शासन व अधिकारी सिर्फ देते हैं आश्वासन
कहा कि जब भी हम अपने हक की आवाज को बुलंद कर धरना-प्रदर्शन करते हैं तो शासन व अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं। इससे पेंशन धारकों का हक मारा जा रहा है। कहा कि पेंशन सेवानिवृत्ति के बाद बड़ा सहारा है। ऐसे में पुरानी पेंशन बहाली न होने से वृद्धावस्था का सहारा छीना जा रहा है। जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेगें।
मांग पूरी न होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी
जिलाध्यक्ष सरफराज खान ने इस दौरान चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी न हुई तो हम अपनी आवाज के माध्यम से जिले व प्रदेश को ठप्प कर देगें ,कहा कि हमको नहीं तुमको पुरानी नहीं चलेगी। शासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर नई निति इतनी अच्छी है, तो उसे स्वयं ही क्यों नहीं रख लेती। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश के चार राज्यों में पुरानी पेशंन नीति लागू हो गया है। यह भी लागू करा के रहेगें।
नई पेंशन योजना इसका पहला कदम है। धीरे-धीरे सरकार समस्त सार्वजनिक विभागों का निजीकरण करने जा रही है। निजीकरण के परिणाम बहुत ही भयावह होंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त शिक्षकों से एकजुट होकर नई पेंशन और निजीकरण के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर वीरेन्द्र यादव, शिवदास यादव,जिला संगठन मंत्री कन्हैया यादव, विवेक यादव, राकेश रंजन, शंकर वर्मा सभी नवनियुक्त ब्लाक पदाधिकारी आदि मौजूद रहे