बिहार के खगौल में नॉनवेज खाने को परोसने की चलते होटल में जमकर मारपीट हुई। सगुना खगौल रोड में सोमवार को शाम पीसीएस मोड़ स्थित एक होटल में खाने में पनीर मांगने पर होटल वालों ने मांसाहारी खाना परोस दिया।
जिसका विरोध करने में खाना खाने आए आरा शाहपुर के चेयरमैन अखिलेश सिंह के साथ होटल कर्मचारियों ने मारपीट की। अखिलेश सिंह ने बताया कि खाने में नॉनवेज परोसने पर जब उन्होंने आपत्ति दर्ज की तो होटल कर्मचारी उनसे उलझ गए और मारपीट करने लगे।
थाना परिसर में पत्रकार से हाथापाई
चेयरमैन के साला सगुना निवासी कर्ण सिंह ने मारपीट का विरोध किया तो उसके साथ भी हाथापाई की गई।जब आसपास के लोगों द्वारा बीच-बचाव के बाद मामला खगौल थाना पहुंचा। बताया जा रहा है कि थाना परिसर में भी होटल की कर्मचारी अपनी करतूत दिखाने से नहीं चूके और मामले की रिपोर्टिंग करने आए पत्रकारों से भी उलझ गए।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। अखिलेश सिंह की प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।