गाजीपुर में अतिप्राचीन रामलीला का हरिशंकरी राम चबूतरे से बुधवार की देर शाम विधि विधान से शुभारंभ हुआ। अति प्राचीन रामलीला कमेटी "हरिशंकरी" के तत्वाधान में तुलसीदास रचित राम चरित मानस के आधार पर रामलीला मंचन का कार्यक्रम परंपरागत तरीके से चलेगा।
वन्दे वाणी विनायकों आदर्श रामलीला मंडल, रायबरेली के कलाकारों द्वारा अति प्राचीन रामलीला चबूतरे पर धनुष मुकुट पूजन एवं नारद मोह लीला का सजीव मंचन किया गया। उसके पूर्व अतिथियों द्वारा राम चबूतरे पर परंपरागत तरीके से आरती पूजन का कार्यक्रम भी किया गया।
विभिन्न चिन्हित स्थलों पर मंचित की जाएगी
इस बार की ये चलायमान रामलीला 19 दिनों तक शहर के विभिन्न चिन्हित स्थलों पर मंचित की जाएगी। 5 अक्टूबर को लंका मैदान में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम भी होना तय है। रामलीला कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा ने बताया कि अति प्राचीन रामलीला कमेटी (हरिशंकरी) गाजीपुर पिछले 400 वर्षों से भी अधिक समय से प्रतिवर्ष अनवरत भव्य व परंपरागत रामलीला मंचन का कार्य करती आ रही है।
रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे
कमेटी को हर्ष है कि 2019 के बाद इस वर्ष रामलीला मंचन का कार्यक्रम भव्य और पारंपरिक रूप से मनाया जा रहा है। रामलीला शुभारंभ के मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी समेत तमाम पुलिस अधिकारी एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। रामलीला शुभारंभ होते ही कार्यक्रम स्थल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।