Type Here to Get Search Results !

एनईआर के जीएम ने परखा मेजर ब्रिज का वर्कप्लान मैप का गहन निरीक्षण

पूर्वोत्तर रेलवे की करोड़ों रुपये की योजनाओं और विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए अधिकारियों ने सक्रियता बढ़ा दी है। डीआरएम समेत इंजीनियरों की टीम लेकर निकले एनईआर के महाप्रबंधक अशोक मिश्रा ने गुरुवार को यार्ड रिमाडलिंग कार्य योजना और क्रियान्वयन की समीक्षा की। लक्ष्यावधि में कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जीएम स्पेशल ट्रेन से छपरा-औड़िहार रेल खण्ड पर यार्ड रिमाडलिंग समेत दोहरीकरण संबंधित विकास कार्यों का गहन निरीक्षण कर गुणवत्ता जांची, खामियों पर अविंलब सुधार के निर्देश दिए।

ghazipur-news

गुरुवार को वाराणसी मंडल पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों, यार्ड रिमाडलिंग, यात्री सुविधाओं की कार्य योजना का महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने औचक निरीक्षण किया। जीएम स्पेशल ट्रेन से डीआरएम समेत इंजीनियरों की टीम छपरा-औड़िहार रेल खंड पर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए गाजीपुर घाट स्टेशन पहुंची। सड़क मार्ग से महाप्रबंधक ने ताडीघाट मऊ रेल खंड परियोजना के अंतर्गत गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल कम रोड ब्रिज (सड़क मेजर ब्रिज) के निर्माण कार्यों के निरीक्षण किया। अब तक रेलकम रोडब्रिज के वर्कप्लान मैप के जरिए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। कहा इस परियोजना को सर्वोपरि रखते हुए निर्माण जल्द पूरा हो ताकि रेल संचालन अगले वर्ष 2023 में आरंभ किया जा सके। उन्होंने इस परियोजना में उपयोग की जा रही उच्च तकनीकी एवं मैटेरियल क्वालिटी की उच्च गुणवत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके शुक्ला, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अनिल कुमार मिश्रा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक संजय त्रिपाठी, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (रेल विकास निगम लिमिटेड) विकास चन्द्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव तथा मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

रेलवे ट्रैक की स्क्रीनिंग और ओवरहेड ट्रैक्शन की मानिटरिंग की

महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र और मण्डल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने महाप्रबंधक निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा-बलिया रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण शुरू किया। निरीक्षण यान के रियर विंडो से छपरा -औड़िहार रेल खण्ड के विंडो ट्रेलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग एवं ओवर हेड ट्रैक्शन की मानिटरिंग की। इस रेल खण्ड के स्थाई एवं अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया और यथा सम्भव कार्रवाई कर अवरोधों को कम करने का निर्देश दिया ।

गुरुवार को महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने छपरा जं, सुरेमनपुर एवं गाजीपुर घाट स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण किया। औड़िहार में विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण के अनुरूप यार्ड रिमाडलिंग, नए स्टेशन भवन, नए केंद्रीकृत स्टेशन पैनल, दूसरे पैदल उपरिगामी पुल, परिचालनिक क्षमता सुधार कार्यों का निरीक्षण किया एवं संबंधित को सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक ने छपरा-बलिया-औड़िहार रेलखंड के दोहरीकरण के निमित्त विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। रेलखंड दोहरीकरण के क्रम में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को फरवरी-2023 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ लक्ष्यावधि मे पूरा करने का संबंधित को निर्देश दिया। इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.