सदर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को सांसद अफजाल अंसारी और सदर विधायक जैकिश साहू ने सड़कों का लोकार्पण कर जनता को सौंपी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहतर सदर क्षेत्र के कटघरा में निर्मित सड़क का फीता काटकर और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग और सपा नेताओं की मौजूदगी रही।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में गाजीपुर सदर विधायक के नेतृत्व में स्थानीय लेागों ने गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी का स्वागत किया। उन्हें बुके और स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया। सांसद और विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काटा फिर सड़क के शिलापट का लोकार्पण किया। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों में विकास के अब तक सर्वाधिक प्रस्ताव इन चार साल के कार्यकाल में दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूर्वांचल में ऐतिहासिक संख्या में सड़कों का निर्माण गाजीपुर में हो रहा है।
हर गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रस्ताव पीएमओ तक भेजा जा चुका है और लगातार बजट भी जारी हो रहा है। प्रदेश सरकार की बेरुखी और बदले की भावना गाजीपुर में विकास में रोड़ा है लेकिन बतौर सांसद हर योजना के लिए प्रयास अनवरत जारी है। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि पिछले लोकसभा में गाजीपुर और विधानसभा में समूचे पूर्वांचल में हुई करारी हार से भाजपा बौखलाई है और बदले की भावना से काम कर रही है। लोकसभा 2024 में भी परिणाम भाजपा का सूपड़ा साफ करदेंगे।
सदर विधायक जैकिशन साहू ने कहा कि विधायकों के प्रस्ताव पर सरकार बेपरवाह है, निधि के प्रस्ताव देने के बावजूद धीमी गति से क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसको लेकर पत्राचार जारी है। सदर क्षेत्र में पिछले जनप्रतिनिधियों ने सत्ता के बावजूद विकास नहीं कराया और जनता की समस्याओं को दरकिनार किया। अब क्षेत्र में हर विकास के लिए अधिकारियों और सदन तक प्रस्ताव भेजा जा रहा है, जल्द ही कई बड़ी योजनाओं की भी स्वीकृति सदर क्षेत्र में होगी। इस दौरान कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।