गाजीपुर में पिछले कई दिनों से बारिश देखने को मिल रही है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक कपिल देव शर्मा ने बताया कि अगले 3-4 दिनों में हल्की से मध्यम बारिस होने की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 29 से 34 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की तथा पूर्वी हवा औसत 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है।
उन्होंने किसानों को नसीहत देते हुए कहा कि वर्षा की सम्भावना को देखते हुए किसान खड़ी फसलों में सिचाई रोक दें। फसलों में कीटनाशी दवाओं का छिडकाव सावधानी पूर्वक आसमान साफ होने पर ही करें। भिण्डी, मूंग की फसलों में पीला मोजेक कीट की निगरानी करें तथा रोगग्रस्त पौधों को उखाड़ कर अलग कर दें।
मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी
दूसरी ओर चिकित्सकों ने लोगों को इस मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी है। मालूम हो कि बारिश के कारण तमाम संक्रामक बीमारियां फैलने लगती है। मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। जिससे लापरवाही लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। इसलिए मौसम के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है।