गाजीपुर में अधिवक्ता संघर्ष समिति के तत्वाधान में वकीलों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जोकि दीवानी, कलेक्ट्रेट से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची। जहां जनसभा के रूप में तब्दील हो गई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने दीवानी परिसर में रजिस्ट्री ऑफिस को हटाकर 3 किलोमीटर दूर भूतहियाताड़ ले जाने का विरोध जताया।
इसके पूर्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी और जनपद न्यायाधीश से बात कर रजिस्ट्री ऑफिस स्थानांतरण रोकने का प्रयास किया था। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ऐसा न करने की वजह से आज अधिवक्ता आर पार की लड़ाई के मूड में दिखे। सोमवार को पूरे दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहें और जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर नारेबाजी की।
अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
सिविल बार संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष दशरथ यादव और सेंट्रल बार संघ के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव सहित संयुक्त अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुरेश सिंह ने अधिवक्ताओं को संबोधित किया। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थान का अभाव
इसके पहले भी अधिवक्ताओं ने डीएम से रजिस्ट्री ऑफिस स्थानान्तरण न करने की मांग की थी। जिसे जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थान का अभाव और जनपद न्यायाधीश द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस खाली कराने कि बात कहकर टाल दिया।
अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान
जिसके बाद संयुक्त अधिवक्ता संघर्ष समिति बनाने का निर्णय लिया और रजिस्ट्री ऑफिस के स्थानान्तरण के विरोध में संघर्ष का एलान किया और यह निर्णय लिया है कि अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के माध्यम से इस कार्य का पुरजोर विरोध किया जायेगा।
धरना प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल
धरना प्रदर्शन में रामनिवास यादव, वीरेंद्र पांडे, विजय शंकर पांडे ,दिनेश कुमार, बबलू कुमार ,अखिल कुमार, शशि ज्योति पांडे , संजय कुशवाहा, रमेश यादव, ओम प्रकाश गुप्ता ,धर्म चंद यादव, अनिल सिंह, अजय कुमार, राकेश कुमार, रतन लाल श्रीवास्तव ,अयाज अहमद , मोहम्मद आकिब , सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल बार संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ सिंह और संचालन महासचिव अशोक कुमार भारती ने किया।