पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी की तलाश में मऊ पुलिस ने रविवार की शाम उनके घर और सोमवार को संभावित ठिकानों पर दबिश दी। रविवार की देर शाम गाजीपुर पहुंची पुलिस सोमवार को भी जिले में आफ्शां के बारे जानकारी जुटाती रही। मऊ के सरायलखंसी थाने की पुलिस गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित मुख्तार के आवास पर भी पहुंची थी, जहां मुख्तार के दर्जी टोला के आवास में तालाबंद मिला। पुलिस ने विधायक सुहेब अंसारी से भी आफ्शां के बारे में जानकारी ली, हालांकि उन्होंने किसी सूचना से मना कर दिया।
अफ्शा के खिलाफ गाजीपुर और मऊ जिले के अगल अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। आफ्शां पर मऊ के सरायलखंसी थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है। आफ्शां की पिछले कई महीनों से तलाश हो रही है, लेकिन पुलिस अभी तक अफशां अंसारी को पकड़ने में नाकामयाब रही है।
रविवार की देर शाम सरायलखंसी थाने के इंस्पेक्टर भारी संख्या में पुलिस के साथ मुहम्मदाबाद कस्बा स्थित मुख्तार के आवास पर पहुंची तो आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। पुलिस सबसे पहले विधायक सुहेब अंसारी के यहां पहुंची, उनसे आफ्शां से जुड़ी जानकारी हासिल करने का प्रयास किया। उसके बाद मुख्तार के दर्जी तोला के आवास पर पहुंची। जहां पुलिस को घर मे ताला लगा मिला। स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि सालों से इस घर मे कोई नहीं आया और घर बंद ही पड़ा रहता है।
कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहीं आफ्शां
मऊ सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने मीडिया को बताया कि आफ्शां अंसारी गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांटेड हैं। कोर्ट से उनके खिलाफ 82 सीआरपीसी और एनबीडब्लू का आर्डर हासिल किया गया। 26 अगस्त को 82 सीआरपीसी के तहत जरूरी एक्शन लिया गया। आफ्शां कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं कर रही हैं। धनंजय मिश्रा ने कहा कि उनकी ओर से कोर्ट के आदेशों की अवमानना किया जा रहा है। हमारी टीम गाजीपुर, मऊ और बनारस समेत सभी जगह लगातार डेरा डाले है, एक टीम गैर प्रदेश में भी गई है।