रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर बिजनस कर रही है। सोशल मीडिया पर इसका काफी बज है। लोग फिल्म को डिसकस कर रहे हैं। मूवी को शुरुआती रिव्यू कुछ खास नहीं मिले इसके बाद भी लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन की तुलना में ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन लगातार बढ़ा।
ये आंकड़े अयान मुखर्जी सहित पूरे बॉलीवुड के लिए राहत लेकर आए हैं। फिल्म को सुपरहिट कहना जल्दबाजी होगी लेकिन जोरदार बॉयकॉट के बाद भी चल गई। इंट्रेस्टिंग बात है कि फिल्म चलने का एक फैक्टर इसके नेगेटिव रिव्यूज को भी माना जा रहा है।
लोगों की घट गईं उम्मीदें
बीते साल रिलीज हुई फिल्म पुष्पा को क्रिटिक्स की खास तारीफ नहीं मिली थी। इसके बाद माउथ पब्लिसिटी से मूवी बंपर हिट साबित हुई। फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स तक सब कुछ लोगों की जुबान पर चढ़ गया। ब्रह्मास्त्र की तुलना पुष्पा से करना तो ठीक नहीं होगा हालांकि इसके साथ इंट्रेस्टिंग ट्रेंड दिखने को मिल रहा है।
फिल्म को खराब रिव्यूज मिलने के बाद भी लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं। दरअसल शुरुआती रिव्यूज खराब होने के बाद जो लोग फिल्म देखने गए उन्हें इससे खास उम्मीद नहीं थी। उस लिहाज से लोगों को फिल्म एंटरटेनिंग लग रही है। वहीं शुरुआत में जो लोग काफी उम्मीद से गए थे उन्हें मूवी में कई कमियां नजर आई थीं।
ये फैक्टर्स कर रहे हैं काम
फिल्म की कुछ बातें जो हर किसी को खलीं वो थीं, इसकी स्टोरीलाइन और डायलॉग्स। ज्यादातर दर्शकों ने इसका मजाक उड़ाया। वहीं इसकी तुलना में लोगों ने वीएफएक्स, शाहरुख खान के कैमियो, दीपिका पादुकोण के कैमियो और मौनी रॉय की ऐक्टिंग को बेहतर बताया। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, कहानी का थोड़ा हटके होना ये फैक्टर्स भी इसके फेवर में काम कर रहे हैं।