सिविल बार संघ कलेक्ट्रेट, सेंटर बार संघ गाजीपुर में चल रहे रजिस्ट्री विभाग की मांग को लेकर अधिवक्ता समर्थन में उतरे हैं। तहसील बार एसोसिएशन कासिमाबाद के अध्यक्ष संजय तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से चल रहे धरना प्रदर्शन का समर्थन किया गया।
अगले तीन दिनों तक न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत
तहसील बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन संयुक्त रूप से 20 सितंबर से 22 सितंबर तक अपने न्यायिक कार्य से विरत रहेगा। जिलाधिकारी के नामित उप जिलाधिकारी कासिमाबाद आकाश कुमार को पत्रक सौंपा। रजिस्ट्री विभाग के समर्थन में भागीदारी लेते हुए एक स्वर में सभी अधिवक्ताओं ने आवाज बुलंद की।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि सिविल बार संघ कलेक्टर बार संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी अधिवक्ता खड़े हैं। नवागत जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि हमारी मांग को पूरा करने का कार्य करें।
कासिमाबाद तहसील बार अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि गाजीपुर रजिस्ट्री विभाग को 5 किलोमीटर दूर स्थापित करने से सिविल बार गाजीपुर सहित सभी अधिवक्ता आहत हैं। जिसमें कासिमाबाद तहसील बार द्वारा सिविल बार संघ गाजीपुर को समर्थन है। जरूरत पड़ेगा तो धरना प्रदर्शन या पूरे जोर से जन आंदोलन भी चलाया जाएगा। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष संजय तिवारी, पूर्व तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार, रवि प्रकाश तिवारी समेत आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।