गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र में अंतर प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डे नाईट प्रतियोगिता गुरुवार की शाम से शुरू हुई। इसमें बिहार प्रांत के बक्सर की टीम ने 30 पॉइंट बनाकर शील्ड पर कब्जा किया। जबकि प्रतिद्वंदी शेरपुर की टीम महज 19 पॉइंट ही बना सकें। प्रतियोगिता का आयोजन जय मां काली बॉयज स्पोर्टिंग क्लब हसनपुरा के द्वारा किया गया।
हसनपुरा की टीम को वाक ओवर पर मिली जीत
मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच बक्सर बनाम शाहपुर टीम के बीच खेला गया जिसमें बक्सर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शाहपुर की टीम को धूल चटाई और प्रतियोगिता में बढ़त बना ली। दूसरा सेमीफाइनल मैच हसनपुरा बनाम शेरपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें विजेता बनी हसनपुरा टीम ने मेजबान होने के नाते हसनपुरा की टीम को वाक ओवर देते हुए जीत दे दी।
फाइनल मुकाबले में बिहार प्रांत के बक्सर उत्तर प्रदेश के हसनपुरा की टीम रोमांचक मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लोगों की वाहवाही लूटी। बक्सर की टीम ने हसनपुरा टीम के खिलाड़ियों को एक-एक करके 30 पॉइंट बनाई जबकि जवाबी खेल में हसनपुरा की टीम ने महज 19 पॉइंट ही बना सकी। जिससे निर्णायक मंडल ने बक्सर की टीम को 11 पॉइंट से विजेता घोषित किया।
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका अजय व मिंटू ने निभाई
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका अजय यादव एंड मिंटू राजभर ने निभाई। वही निर्णायक मंडल द्वारा मैन ऑफ द सीरीज बक्सर टीम के खिलाड़ी सोनू को और मैन ऑफ द मैच शेरपुर टीम के खिलाड़ी सुभम को चुना गया। अतिथियों के द्वारा सभी विजेता और उप विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को शील्ड एवं प्रोत्साहन राशि दिया गया। इस मौके पर सूबेदार रघुवर यादव, धन्नू यादव, अश्वनी राय, दीनबंधु राय, अनूप यादव, मिंटू राजभर, पुरारी राय सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजक टीम ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।