जमानियां क्षेत्र में पिछले दो सालों से बन रहा रेल रूट तैयार नहीं हो पाया है। करीब चौदह किमी लंम्बे सोनवल से सिटी और घाट स्टेशन तक नये रेल रूट पर ट्रेनों के संचालन के लिए 28 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य शुरू हुआ, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है।
एक माह में कार्य पूरा करने की बात कही
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, 2020 के सितम्बर के अंतिम सप्ताह में इस इलेक्ट्रिफिकेशन का टेंडर जारी किया गया था। इसे जारी टेंडर के नियत तिथि से छह माह यानि मार्च 2020 में ही पूरा करने का फरमान मंत्रालय ने दिया था। ताकि इस नये रूट पर ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू किया जा सके। लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण सरकार व मंत्रालय की मंशा पूरी होती नहीं दिख रही है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन संचालन के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन का यह कार्य एक माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
बता दें कि सोनवल और घाट स्टेशन पर 25-25 करोड़ की लागत से नये स्टेशन निर्माणाधीन है। जहां दोनों जगहों के यार्ड परिसर में कुल 11 ट्रैक बिछाए जाने के साथ ही सात प्लेटफॉर्म भी बनाए जाने हैं। रेलवे के मुताबिक, दोनों निर्माणाधीन स्टेशनों पर 100 ओएचई पोर्टल कॉलम लगाने का कार्य हो चुका है।
जबकि सिटी स्टेशन और रेल कम रोड ब्रिज सहित पुल के दोनों तरफ रेल एप्रोच वायडक पर अभी सिंगल कॉलम का पोर्टल मास्ट लगाने के साथ ही इन जगहों पर ओवरहेड एक्यूब्मेंट वायर लगाने का कार्य पूरी तरह से अभी शुरू नहीं हो सका है। इस बाबत आरवीएनएल इलेक्ट्रिक विभाग के उप प्रबंधक बनारसी यादव ने बताया कि बहुत जल्द ही इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।