जमानियां स्थित स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम में डिगरी गांव में ड्यूटी के दौरान शनिवार सुबह एक कीमैन ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी ने शव को ट्रैक से उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी है।
शव की पहचान दिलदारनगर रेल पथ विभाग के यूनिट-3 में कार्यरत कीमैन सोहनलाल (41) के रूप में हुई। सोहनलाल मनिया थाना गहमर के रहने वाले थे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, सोहन लाल रेलवे ट्रैक पर क्लंप जांच रहा था। वह अपने कार्य में मशगूल रहा। इसी दौरान तेज रफ्तार अप दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस पर उसकी नजर पड़ी। वह कुछ समझ पाता, इसके पहले ही ट्रेन ने उसे रौंद दिया। सूचना पर परिजन भी रेलवे ट्रैक पर पहुंचे।
तीन किश्तों में मिलेंगे 35 हजार रुपये
पत्नी कमलावती देवी का रो- रोकर बुरा हाल है। जानकारी पर मंगल के कल्याण निरीक्षक दिलीप कुमार भी पहुंचे। उन्होंने दिलदारनगर के रेल पथ निरीक्षक परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। कीमैन के अंतिम संस्कार के लिए अधिकारियों ने तत्कालिक तौर पर 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और 35 हजार रुपये तीन किश्तों में देने का आश्वासन दिया।
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृत कीमैन सोहन लाल के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं, जो अभी पढ़ते हैं। मृतक के पुत्र नीरज ने बताया कि वह रोज की तरह अपने ड्यूटी के लिए घर से आज अल सुबह ही निकल चुके थे। लेकिन वह पिता दोबारा से घर नहीं आएंगे, इस बात का दुःख है। आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक बाल गंगाधर ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।