गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील क्षेत्र अन्तर्गत रेवतीपुर ब्लाक के सोनवल प्राथमिक विद्यालय में आज शनिवार की दोपहर मीना का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अशोक गौतम के साथ ARP संत कुमार गुप्ता एवम कबिंद्र कुमार के साथ सहित अन्य अध्यापकों की उपस्थिति में पावर एजेंल रोशनी ( मीना) के द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। छात्र छात्राओं ने इस दौरान शिक्षा पर आधारित लाला की गवाही नामक नाट्य कला का मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं,अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 24 सितंबर को मीना जन्मदिवस मनाया जाता है। इसके तहत बालिकाओं को जागरुक करने व उनमें अभिव्यक्ति की भावना विकसित करने के लिए सरकार व विभाग ने मीना की कल्पना की गई। उन्होंने मीना जन्मदिवस के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। कहा कि मीना मंच का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने मीना किरदार पर डाला प्रकाश
खंड शिक्षा अधिकारी ने मीना के किरदार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मीना एक ऐसी लड़की है, जिसके मन में उमंग, उल्लास, सहानुभूति व सहायता का भाव है। तोता उसका प्यारा दोस्त है,कहा कि मीना किरदार पर ही बारह कहानियां गढ़ी गई है। जो अंधविश्वास एवं रूढ़िवादिता के प्रति जागरूक करती हैं। जिसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण,जल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता, आत्म सम्मान, आत्मविश्वास, व्यक्तित्व का विकास व सहयोग की भावना को विकसित करना है।
1983 में हुई थी मीना मंच की स्थापना
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा के सुदृढीकरण के लिए 1983 से मीना मंच का कार्यक्रम चलाया गया है। इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा निपुण भारत लक्ष्य के तहत कक्षा एक की नोडल शिक्षिका डेजी शर्मा द्वारा स्वनिर्मित बिग बुक का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
आयोजन पर ये लोग रहे मौजूद
प्रभावित होकर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अन्य स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को इस विद्यालय का अनुकरण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एआरपी संत कुमार गुप्ता, कविन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापिका व नोडल शिक्षिका डे.जी. शर्मा,मीना मंच की सुगमकर्ता गुड्डी गुप्ता, जय प्रकाश, राधे, मंजू पाल, संगीता के अलावा छात्रों के अभिभावक भी मौजूद रहे।